Coming days are not going to be easy for Nisha kothari in Bollywood. Nisha is the one who has given many hot kissing scenes on the demand of the script in her earlier movies. This sexy babe going to perform in Ramgopal Verma’s new film ‘Sholey’. In this movie, she is playing the character of Basanti. Real Sholay's ‘Basanti tangewali’ is now ‘Basanti autorikshaw wali’ in new movie. She is Ramu’s girl and can do everything for her godfather. But recently she signed a new film to be directed by ‘Ashik Banaya Aapne’ fame Aditya Dutt. But after signing the movie Nisha raised her objection for a kissing scene. Aditya Dutt tried to convince her that it was on the demand of script but he couldn't convince her. So Aditya kicked her off from his movie. So sad Nisha, this is really very sad that you lost a good movie.
लगता है निशा कोठारी के लिए बालीवुड में आने वाले दिन आसान नहीं होंगे। ये वही निशा हैं जो अपनी पूर्ववर्ती फ़िल्मों में कहानी की मांग पर किसी भी प्रकार के सेक्सी और चुंबन दृश्य देने के लिए तैयार रहती थीं। यह सेक्सी बाला आजकल रामगोपाल वर्मा की नयी फिल्म शोले कर रही है। फ़िल्म में वह बसंती की भूमिका में है। पुरानी फ़िल्म वाली ‘बसंती तांगेवाली’ यहाँ ‘बसंती ऑटो-रिक्शावाली’ की भूमिका में है। वैसे वह अपने गॉडफ़ादर रामू के लिए कुछ भी करने को तैयार है। पर हाल ही में उन्होंने ‘आशिक़ बनाया आपने’ वाले आदित्य दत्त की एक फ़िल्म साइन की। पर फ़िल्म साइन करने के बाद निशा ने फिल्म के एक चुंबन दृश्य पर आपत्ति जताई। आदित्य ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि सीन कहानी की डिमांड है पर निशा नहीं मानीं। इस पर आदित्य ने तुरंत उन्हें अपनी फ़िल्म से निकाल बाहर किया। निशा, वाक़ई इतनी अच्छी फ़िल्म निकल जाना बड़े दुःख की बात है।
रात को रोमैंस शुरू होने का टाइम : नये हिन्दी शरारती जोक्स
-
Pati Patni Jokes For whatsapp and facebook status गीता अपनी सहेली
से—तुम्हारे हसबैंड हमेशा टाइम से घर कैसे आते हैंसीता— मैंने घर में एक नियम
बनाया हुआ है...
8 years ago