चटपटी हिन्‍दी कॉमेडी

Showing posts with label controversy. Show all posts
Showing posts with label controversy. Show all posts

Bad Luck for Nisha Kothari

Coming days are not going to be easy for Nisha kothari in Bollywood. Nisha is the one who has given many hot kissing scenes on the demand of the script in her earlier movies. This sexy babe going to perform in Ramgopal Verma’s new film ‘Sholey’. In this movie, she is playing the character of Basanti. Real Sholay's ‘Basanti tangewali’ is now ‘Basanti autorikshaw wali’ in new movie. She is Ramu’s girl and can do everything for her godfather. But recently she signed a new film to be directed by ‘Ashik Banaya Aapne’ fame Aditya Dutt. But after signing the movie Nisha raised her objection for a kissing scene. Aditya Dutt tried to convince her that it was on the demand of script but he couldn't convince her. So Aditya kicked her off from his movie. So sad Nisha, this is really very sad that you lost a good movie.

लगता है निशा कोठारी के लिए बालीवुड में आने वाले दिन आसान नहीं होंगे। ये वही निशा हैं जो अपनी पूर्ववर्ती फ़िल्मों में कहानी की मांग पर किसी भी प्रकार के सेक्सी और चुंबन दृश्य देने के लिए तैयार रहती थीं। यह सेक्सी बाला आजकल रामगोपाल वर्मा की नयी फिल्म शोले कर रही है। फ़िल्म में वह बसंती की भूमिका में है। पुरानी फ़िल्म वाली ‘बसंती तांगेवाली’ यहाँ ‘बसंती ऑटो-रिक्शावाली’ की भूमिका में है। वैसे वह अपने गॉडफ़ादर रामू के लिए कुछ भी करने को तैयार है। पर हाल ही में उन्होंने ‘आशिक़ बनाया आपने’ वाले आदित्य दत्त की एक फ़िल्म साइन की। पर फ़िल्म साइन करने के बाद निशा ने फिल्म के एक चुंबन दृश्य पर आपत्ति जताई। आदित्य ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि सीन कहानी की डिमांड है पर निशा नहीं मानीं। इस पर आदित्य ने तुरंत उन्हें अपनी फ़िल्म से निकाल बाहर किया। निशा, वाक़ई इतनी अच्छी फ़िल्म निकल जाना बड़े दुःख की बात है।

Ayesha Takia dedicated to Farhaan

Sexy Ayesha Takia doesn't care about rumors. When our gossiphindi journalist met her at the premier of ‘Fool n final’, she spoke about her real-life romance too. But who’s this lucky guy? Well, she says his name is Farhaan. She also requested media not to pair her with her co-stars. Don’t worry baby! we won't do it. Ayesha further revealed the secrets of her success. For her, Farhaan is everything. They were in love since Farhaan met her in the beginning of her career. She said, "After Farhaan came into my life, I feel more confident in my bollywood career. Farhaan is my strength. That’s why there's no need to refuse the rumors of romance with my co-stars." Unlike other actresses, she openly accepts her relation in front of media. Hey babe! you are a lucky girl... got love and fame both at same time.

चुलबुली आयशा टाकिया अफवाहों पर ध्यान नहीं देतीं। उनकी नयी फिल्म ‘फुल एंड फाइनल’ के प्रीमियर के अवसर पर जब हम उनसे मिले तो उन्होंने अपने रोमांस के बारे में खुलकर बात की। पर ये भाग्‍यशाली महाशय हैं कौन? आयेशा ने बताया उसका नाम फरहान है। उन्होंने मीडिया से यह भी कहा कि वह उनके को-स्टार्स के साथ उनका नाम जोड़ना बंद करे। आयशा ने अपनी सफलता के कुछ राज भी शेयर किये। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में फरहान सब कुछ है। उनका प्रेम तब से चल रहा है जब फरहान उनसे उनके करियर की शुरूआत में मिले। फरहान के जिंदगी में आ जाने से वह अपने फिल्मी करियर के प्रति और अधिक कान्फिडेंट हो गई हैं। फरहान उनकी ताकत हैं। इसलिए उन्हें अपने संबंध में उड़ने वाली उल्टी-सीधी अफवाहों की कोई परवाह भी नहीं है। वह खुलेआम मीडिया के सामने फरहान से अपना संबंध स्वीकारती हैं। वाकई आयशा आप भाग्यशाली हैं कि एक ही समय में आपने प्रसिद्धि और प्यार दोनों को पा लिया।

Celina Jaitley replacing Aishwarya Rai

According to bollywood rumors, Celina Jaitley is going to replace Aishwarya Rai in Chandraprakash Dwivedi’s Prithviraj Chauhan. The director was keen to cast Aishwarya Rai in the lead role. Also Rajkumar Santoshi wanted to make a film on Prithiviraj and he too had approached the actress to play the same role. It was Ajay Devgan who was to play Santoshi’s Prithviraj Chauhan. “The director who will launch his film first I will be a part of his film,” Ash had said then. However rumors now have it that Dwivedi is now keen to cast Celina Jaitley in the lead role. Insiders also have it that it is Ash’s recent marriage to Abhishek that made the director do an about turn and consider Celina for the stellar role.

बॉलीवुड की अन्दरूनी ख़बरों के मुताबिक़ चन्द्रप्रकाश द्विवेदी की फ़िल्म पृथ्वीराज चौहान में सेलिना जेटली ऐश्वर्या राय की जगह लेने जा रही हैं। पहले निर्देशक चन्द्रप्रकाश लीड रोल में ऐश को लेना चाहते थे। राजकुमार संतोषी भी पृथ्वीराज चौहान पर फ़िल्म बनाना चाहते हैं और उन्होंने भी ऐश्वर्या राय को उसी क़िरदार की पेशकश की थी। संतोषी की फ़िल्म पृथ्वीराज चौहान में अजय देवगन पृथ्वीराज का क़िरदार अदा कर रहे हैं। इस बारे में ऐश का कहना है कि जो भी पहले अपनी फ़िल्म लॉन्च करेगा, वे उसकी फिल्म में काम करेंगी। हालाँकि ख़बरों के मुताबिक़ द्विवेदी अब ऐश की जगह सेलिना जेटली को लेना चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि द्विवेदी के इस फ़ैसले की वजह हाल में हुई ऐश-अभिषेक की शादी है।

Koena’s mini skirt !



The item babe Koena Mitra, known for her sexy dance numbers, was in kolkata few days ago. She is from Bengali family. her family was invited in a function by their Bengali relatives. So as a family member koena’s attendence was necessary there. But Koena reached there late at night after a party. But she forgot that’s the family function not a cocktail party. all invited guests were in their traditional bengali wears. They harrashed by her sexy wears - mini skirt and low cut top showing her hips & boops and suddenly a lady taught her the lesson of rich Bengali culture in harsh words. let’s see what Koena will learn by this Lesson…….

आइटम गर्ल कोइना मित्रा जो अपने सेक्‍सी डांस के लिए प्रसिद्ध हैं पिछले दिनों कोलकाता में थीं। वह एक बंगाली हैं। वे अपने एक रिश्‍तेदार के यहां पारिवारिक समारोह में सपरिवार आमंत्रित थीं। पर अपने परिवार के साथ समारोह में जाने की बजाय वे वहां एक पार्टी के बाद देर रात वहां पहुंचीं और यह भी भूल गईं कि वह एक पारिवारिक समारोह में आई हैं न कि किसी काकटेल पार्टी में। सभी अतिथि वहां पारंपरिक बंगाली परिधानों में थे जबकि इनकी नितंब-दर्शना मिनी स्‍कर्ट और स्‍तन-दिखाऊ टॉप ने वहां सबका मूड खराब कर दिया। साथ ही एक भद्र महिला ने उन्‍हें कड़े शब्‍दों में समृद्ध बंगाली संस्‍कृति का पाठ भी पढ़ा डाला। अब देखना ये है कि वे इस पाठ से क्‍या सीख लेती हैं…….

Madhu is back with adult film


Remember the girl who impressed audiences in Maniratnam’s Roja by her strong appearance. The heroine of hit films- Roja, Fool aur Kante and Yahswant was disappeared from silver-screen is now back. Her new film ‘Kabhi socha bhi na tha’ is set to release on 15th june. Story of the movie is based on homosexuality and lesbianism. The film contains truly adult dialogues and scenes. Madhua is playing a lesbian in the movie. Sourses said the few scenes of the movie are like blue-film. That’s the reason now Madhu is facing problems in her personal life. Her husband is not speaking her for few days. Madhu cancelled the promotion of movie and convincing her husband. Madhu why your husband is angry, even he should proud on you. Afterall you showed the courage to play such a challenging character.

याद कीजिए वह चुलबुली लड़की जिसने मणिरत्‍नम् की रोजा में अपने सशक्‍त अभिनय की छाप दर्शकों पर छोड़ी थी। रोजा, फूल और कांटे और यशवंत जैसी हिट फिल्‍मों की हीरोइन एक बार फिर बालीवुड में अपनी उपस्‍थिति दर्ज कराने जा रही हैं। उनकी नयी फिल्‍म ‘कभी सोचा भी न था’ आगामी 15 जून को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्‍म की कहानी समलैंगिकता और लेस्बियन संबंधों पर आधारित है। फिल्‍म के संवाद और दृश्‍य केवल वयस्‍कों के लिए हैं। फिल्‍म में मधु एक लेस्बियन महिला का किरदार निभा रही हैं। सुना तो यहां तक गया है कि फिल्‍म के कुछ दृश्‍य ब्‍लू-‍फिल्‍म जैसे ही हैं। यही कारण है कि मधु अपनी पर्सनल लाइफ में परेशानियों का सामना कर रही हैं। उनके पति ने कुछ दिनों से उनसे बात तक करना बंद कर दिया है। मधु ने फिल्‍म के प्रमोशन में शामिल होना रद्द कर दिया है और आजकल अपने पति को मना रही हैं। मधु आपके पति आखिर क्‍यों इतने नाराज हैं। उन्‍हें तो खुश होना चाहिए कि आपने इतने चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने का साहस जो दिखाया।

What's Bollywood Babe Mallika Sherawat's Age

hot n sexy bollywood star actress Mallika Sherawat pictures n wallpapresNice gossip found in one of the website, Read on to find what it says. Yet another controversy has surfaced regarding Mallika Sherawat and this one concerns her age. The tabloids insist that she cannot be 25 years old as claimed by her mother. Instead, she could well be 35 years old.

A private TV channel even aired Sherawat's group photo taken in way back 1995 when she was working as an airhostess. Records show her age then to be 24 years old!

Mallika, who celebrated a birthday earlier this week, is however amused by all the speculation.

Talking to a leading news channel, she joked, "You know something. I'm 45 and I have two grandkids. “ It's just that about me there's more misinformation than information. And surprisingly, they inflate all my positives and negatives. They inflate my ego, my success, my failure -- and now they've inflated my age!"

Having earned rave reviews for her performance in Pyaar Ke Side Effects, Sherawat will be now seen as an ex-CIA agent in a movie ‘Dasavatharam’ with Kamal Hassan, where the actor himself plays a record-breaking ten roles!

Reveals Ravi Kumar, director of the movie, "Mallika agreed to do the movie even before she saw the script. She plays a bold, modern girl. It was a pleasure working with her as she would report every morning at seven on the dot."

"But one had to be professional since Kamal himself would reach the sets around 2.30 -3 am everyday!

He would do his make-up for about five hours and by the time Mallika arrived he would be ready for the shot,” he adds.

So while her kitty is full of work why is she keeping a low profile these days?

"I really haven't been keeping a low profile. I just think and believe that it is time for me to shut up and do some good work. I've blabbed enough," she gushes.

hot n sexy bollywood babe Mallika Sherawat photos, pics n wallpapresमल्लिका शेरावत को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है और इस बार यह विवाद उनकी उम्र को लेकर है। कुछ फिल्मी पत्रिकाओं का दावा है कि उनकी उम्र २५ साल नहीं हो सकती, जैसा कि उनकी माँ का कहना है। इसकी बजाय उनकी उम्र दरअसल ३५ के आस-पास है।

यहाँ तक कि एक निजी टीवी चैनल में १९९४ में ली गई उनकी तस्वीरें (ग्रुप-फ़ोटोग्राफ़) भी दिखाईं, जब वे विमान-परिचारिका के तौर पर काम करती थीं। रिकॉर्ड के मुताबिक उस समय उनकी उम्र २४ साल थी।

मल्लिका, जिन्होंने अपनी सालगिरह अभी कुछ ही दिनों पहले मनाई है, इन ख़बरों से काफ़ी अचंभित हैं।

एक प्रमुख ख़बरिया चैनल से बात करते हुए मल्लिका ने मज़ाक में कहा – “आपको मालूम है कि दरअसल मेरी उम्र ४५ साल है और मेरे दो नाती-पोते भी हैं। ... मेरे बारे में सही जानकारी कम और ग़लत जानकारियाँ ज़्यादा हैं। और अचम्भे की बात यह है कि मेरे अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं को बढ़ा-चढ़ा कर दिखलाया जाता है। लोग मुझसे जुड़ी सभी चीज़ों को इसी तरह बढ़ा-चढ़ा के दिखाते हैं; मेरे अहंकारी होने को, मेरी सफलता को, मेरी असफलता को -- और अब मेरी उम्र को भी बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है।”

‘प्यार के साइड इफ़ैक्ट’ में उत्साही प्रशंसा बटोरने में क़ामयाब रहीं मल्लिका अब पूर्व-सीआईए एजेंट की भूमिका में कमल हसन के साथ ‘दशावतारम्’ में नज़र आएंगी, इस फ़िल्म में खुद कमल हसन ने रिकॉर्ड-तोड़ दस भूमिकाओं को निभाया है।

इस फ़िल्म के निर्देशक रवि कुमार बताते हैं – “मल्लिका स्क्रिप्ट पढ़ने से पहले ही फ़िल्म करने को राज़ी हो गईं। उनका किरदार एक बोल्ड, आधुनिक युवती का है। उनके साथ काम करना काफ़ी अच्छा रहा क्योंकि वे हर रोज़ सुबह ठीक ७ बजे सेट पर पहुँच जाती थीं।

लेकिन कमल हसन के साथ काम करते वक़्त आपको प्रोफ़ेशनल होना ही पड़ता है, क्योंकि कमल हसन खुद रोज़ सुबह के ढाई-तीन बजे ही सेट पर पहुँच जाते थे।”

रवि कुमार इसमें जोड़ते हैं, “मल्लिका के आने तक कमल खुद अपना मेक-अप वगैरह करके शॉट के लिए तैयार हो जाते थे।”

लेकिन सवाल यह है कि इन दिनों, जबकि मल्लिका की टोकरी काम से भरी हुई है, फिर भी वे इतनी ‘लो प्रोफ़ाइल’ क्यों हैं?

इस बाबत मल्लिका का कहना है – “मैं लोगों की नज़रों से ओझल नहीं हुई हूँ। मैं सिर्फ़ यह सोचती हूँ और यक़ीन करती हूँ कि अब मेरे लिए चुप रहकर कुछ अच्छा और स्तरीय काम करने का वक़्त है। मैं पहले काफ़ी बोल चुकी हूँ।”


mallika sherawat, hot & sext mallika sherawat, mallika sherawat wallpapers, kamal hasan, pyar ke side effect, hot & sexy celebrity pics, hot & sexy celebrity photos, hindi, hindi movies, bollywood, mallika, imran hasmi, मल्लिका शेरावत, हिन्‍दी, वालपेपर, सिनेमा, गॉसिप, सेलेब्रिटी, प्‍यार के साइड इफेक्‍ट, सेक्‍सी, इमरान हाशमी, विवाद

Shilpa in a New Kissing Row

She is really a kissing queen. she has now came out with a new controversy in London. Very few people know that she always stays in a special hotel at London. And after big brother, she gets the special treatment from the manager of that hotel. Few days ago they met in hotel lobby and suddenly this meeting turns in a lip-lock scene. But unfortunately the wife of that manager caught them which caused Shilpa to get away from her husband. So for people who say Shilpa Shetty was before Richard Gare, we'll have to say- "it takes two to make a quarrel".

उनके लिये तो एक ही शब्द है- चुंबनों की मल्लिका. लंदन में अब वे फ़िर से एक नये विवाद के साथ सामने आई हैं. बहुत ही कम लोग यह जानते होंगे कि वे जब भी लंदन जाती हैं तो एक खास होटल में ही ठहरती हैं और बिग ब्रदर से प्रसिद्धि पाने के बाद उस होटल का मैनेजर उनकी सुविधा का पूरा ख्याल रखने लगा है. कुछ दिन पहले दोनों होटल की लाबी में जब मिले तो यह मुलाकात एक लिप-लाक सीन में बदल गयी. पर दुर्भाग्य से होटल की लाबी में उन दोनों को मैनेजर की पत्नी ने देख लिया और कड़े शब्दों में शिल्पा को अपने पति से दूर रहने की हिदायत दे डाली. अब हमें उन लोगों के लिये, जो रिचर्ड गेर प्रकरण में शिल्पा को मासूम बताने पर तुले थे, यही कहना पड़ेगा कि "ताली एक हाथ से नहीं बजती"