चटपटी हिन्‍दी कॉमेडी

Showing posts with label bold. Show all posts
Showing posts with label bold. Show all posts

Bad Luck for Nisha Kothari

Coming days are not going to be easy for Nisha kothari in Bollywood. Nisha is the one who has given many hot kissing scenes on the demand of the script in her earlier movies. This sexy babe going to perform in Ramgopal Verma’s new film ‘Sholey’. In this movie, she is playing the character of Basanti. Real Sholay's ‘Basanti tangewali’ is now ‘Basanti autorikshaw wali’ in new movie. She is Ramu’s girl and can do everything for her godfather. But recently she signed a new film to be directed by ‘Ashik Banaya Aapne’ fame Aditya Dutt. But after signing the movie Nisha raised her objection for a kissing scene. Aditya Dutt tried to convince her that it was on the demand of script but he couldn't convince her. So Aditya kicked her off from his movie. So sad Nisha, this is really very sad that you lost a good movie.

लगता है निशा कोठारी के लिए बालीवुड में आने वाले दिन आसान नहीं होंगे। ये वही निशा हैं जो अपनी पूर्ववर्ती फ़िल्मों में कहानी की मांग पर किसी भी प्रकार के सेक्सी और चुंबन दृश्य देने के लिए तैयार रहती थीं। यह सेक्सी बाला आजकल रामगोपाल वर्मा की नयी फिल्म शोले कर रही है। फ़िल्म में वह बसंती की भूमिका में है। पुरानी फ़िल्म वाली ‘बसंती तांगेवाली’ यहाँ ‘बसंती ऑटो-रिक्शावाली’ की भूमिका में है। वैसे वह अपने गॉडफ़ादर रामू के लिए कुछ भी करने को तैयार है। पर हाल ही में उन्होंने ‘आशिक़ बनाया आपने’ वाले आदित्य दत्त की एक फ़िल्म साइन की। पर फ़िल्म साइन करने के बाद निशा ने फिल्म के एक चुंबन दृश्य पर आपत्ति जताई। आदित्य ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि सीन कहानी की डिमांड है पर निशा नहीं मानीं। इस पर आदित्य ने तुरंत उन्हें अपनी फ़िल्म से निकाल बाहर किया। निशा, वाक़ई इतनी अच्छी फ़िल्म निकल जाना बड़े दुःख की बात है।

Ayesha Takia dedicated to Farhaan

Sexy Ayesha Takia doesn't care about rumors. When our gossiphindi journalist met her at the premier of ‘Fool n final’, she spoke about her real-life romance too. But who’s this lucky guy? Well, she says his name is Farhaan. She also requested media not to pair her with her co-stars. Don’t worry baby! we won't do it. Ayesha further revealed the secrets of her success. For her, Farhaan is everything. They were in love since Farhaan met her in the beginning of her career. She said, "After Farhaan came into my life, I feel more confident in my bollywood career. Farhaan is my strength. That’s why there's no need to refuse the rumors of romance with my co-stars." Unlike other actresses, she openly accepts her relation in front of media. Hey babe! you are a lucky girl... got love and fame both at same time.

चुलबुली आयशा टाकिया अफवाहों पर ध्यान नहीं देतीं। उनकी नयी फिल्म ‘फुल एंड फाइनल’ के प्रीमियर के अवसर पर जब हम उनसे मिले तो उन्होंने अपने रोमांस के बारे में खुलकर बात की। पर ये भाग्‍यशाली महाशय हैं कौन? आयेशा ने बताया उसका नाम फरहान है। उन्होंने मीडिया से यह भी कहा कि वह उनके को-स्टार्स के साथ उनका नाम जोड़ना बंद करे। आयशा ने अपनी सफलता के कुछ राज भी शेयर किये। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में फरहान सब कुछ है। उनका प्रेम तब से चल रहा है जब फरहान उनसे उनके करियर की शुरूआत में मिले। फरहान के जिंदगी में आ जाने से वह अपने फिल्मी करियर के प्रति और अधिक कान्फिडेंट हो गई हैं। फरहान उनकी ताकत हैं। इसलिए उन्हें अपने संबंध में उड़ने वाली उल्टी-सीधी अफवाहों की कोई परवाह भी नहीं है। वह खुलेआम मीडिया के सामने फरहान से अपना संबंध स्वीकारती हैं। वाकई आयशा आप भाग्यशाली हैं कि एक ही समय में आपने प्रसिद्धि और प्यार दोनों को पा लिया।

Esha want to call sexy



Realy the daughter of Dharam pazi is so bold. Yet some people compare Esha deol with Hemamalini. But Esha’s attitude is really different from her mom. Where Hema is known for her beauty, this girl wanna earn sexy image for her audiences. Everyone knows how big his audience circle ! In the premier of a movie some journalist asked her- how you wanna be known among audiences cute aur sexy? This bindas bala said she loves sexy tag for her onscreen image. Even she wanted dad Dharmendra to watch her film ‘dhoom’ but this wish couldn’t be fulfilled. Everyone knows what dharma pazi can do after watching her daughter in bikini. Esha we know you are really a sexy babe. But cant dare to call you sexy before your dad !

धरम पाजी की यह बिटिया वाकई बहुत बोल्‍ड है। हालांकि बहुत से लोग ईशा देओल की तुलना उनकी मां हेमामालिनी से करते हैं। पर ईशा का अंदाज थोड़ा अलग है। जहां हेमा बालीवुड में अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती हैं वहीं उनकी बिटिया चाहती हैं कि दर्शक उन्‍हें सेक्‍सी हीरोइन के रूप में जानें। वैसे सभी जानते हैं कि उनका दर्शक वर्ग कितना बड़ा है। किसी फिल्‍म के प्रीमियर पर जाते समय जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि वे दर्शकों के बीच क्‍या कहलाना पसंद करेंगी- सुंदर या सेक्‍सी? तो इस बिंदास बाला का उत्‍तर था कि वह सेक्‍सी कहलाना पसंद करेंगीं। उनकी तो यहां तक ख्‍वाहिश थी कि डैड धर्मेंद्र उनकी फिल्‍म ‘धूम’ देखें पर उनकी यह ख्‍वाहिश अधूरी ही रह गई। वैसे भी सब जानते हैं कि धर्म पाजी बेटी को बिकिनी में देखकर क्‍या न कर डालते ! एशा हम जानते हैं कि आप बहुत सेक्‍सी हैं पर आपके डैड के सामने तो ऐसा कहने की हिम्‍मत नहीं कर सकते।